Sunday, November 24, 2024
Samastipur

“सावन के अंतिम दिन नमामि गंगे घाट पर गायिका रिचा शर्मा ने मचाई धूम,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुंबई की मशहूर गायिका रिचा शर्मा ने श्रावणी मेला के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

इस दौरान प्रस्तुति पर कांवरिया झूमने लगे। गाने की बोल भोले का लगन, ओम नमः शिवाय, सहित भोले बाबा पर अधारित भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों को सुनकर कांवरिया भाव विभोर हो गए। मशहूर गायिका रिचा शर्मा द्वारा दी गई प्रस्तुति से शिव भक्तों को काफी झुमाया। मौजूद कांवरिया ने ताली बजाकर उनका समर्थन दिया।

4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होकर 31 अगस्त को संपन्न हुआ। इस दौरान 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास था। इस साल सावन 58 दिनों का मनाया गया। 19 सालों के बाद इस तरह का संयोग दोबारा बना जब सावन के महीने में अधिकमास आया।

कार्यक्रम के मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी निलीमा कुमारी, सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी रवि कुमार, महिला पुलिस पदाधिकारी किरण सोनी सहित तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!