Friday, January 24, 2025
PatnaVaishali

“शादी का प्रलोभन देकर 7 साल तक किया यौन शोषण:दो बार कराया गर्भपात,न्याय की लगाई गुहार

वैशाली के हाजीपुर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन में शादी के परलोभन देकर सात साल तक यौन शौषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने हाजीपुर नगर थाना में कांड संख्या 689/23 मामला दर्ज कराया गया था। लेकिन कार्रवाई नहीं होने से असंतुष्ट पीड़िता ने वैशाली पुलिस अधीक्षक से लिखत आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में पीड़िता ने लिखत आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी मुलाकात नीरज कुमार पिता वशिष्ठ सिंह कटहारा ओ०पी० से वर्ष 2017 अप्रैल माह मे हुई थी।

यौन शोषण करने का लगाया आरोप

पीड़िता ने बताया कि मुलाकात के पश्चात नीरज कुमार ने शादी करने का प्रस्ताव दिया और उसके पश्चात उसे दिल्ली स्थित लक्ष्मीनगर में अपने साथ रखा। 2022 मे नीरज उसे अपने साथ हाजीपुर बागदुल्हन मे रखने लगा। नीरज कुमार से शादी के संबंध में अगली तिथि पुछने पर टाल-मटोल एंव बहाना बनाना शुरू कर दिया और दबाब बनाकर मेरी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाते रहे।

सोनी ने बताया कि मैं दो बार प्रेगनेन्ट हुई तो नीरज कुमार ने अपने किसी परिचित डॉक्टर को घर पर बुलाकर मेरा जबरन गर्भपात भी करवा दिया। नीरज कुमार की माता शैली देवी परन्तु वे लोग नीरज कुमार के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट, गाली-गलौज करने लगे।

नीरज उसे अक्सर घर से भाग जाने की धमकी दिया करते थे। उनसे कहा की नीरज कुमार ने मेरे साथ शादी का झांसा देकर मेरा यौन शोषण किया है और बलपूर्वक गर्भपात करवाया जिसमें उसके सहयोग उसके माता-पिता ने किया है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पीड़िता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर थाना में प्राथमिक इधर पूर्व में भी कराई गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।l

Kunal Gupta
error: Content is protected !!