Monday, January 13, 2025
Indian RailwaysSamastipur

पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का बरौनी स्टेशन पर ठहराव का मंत्री ने किया शुभारंभ

 सोननपुर: केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज  गिरिराज सिंह एवं सांसद,राज्यसभा प्रो. राकेश सिन्हा द्वारा आज दिनांक 02.09.2023 को गाड़ी संख्या 22449/ 50 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का सोनपुर मंडल के बरौनी स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस अवसर पर  कुंदन कुमार , विधायक , बेगूसराय की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ सोनपुर मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

विदित हो कि यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा बरौनी जं पर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान किया गया है । जिसका विवरण निम्नानुसार है –

.गाड़ी संख्या 22449/ 50 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस* दिनांक 02.09.2023 से गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22449 गुवाहाटी- न्यू दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 20.05 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी और 20.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह, दिनांक 04.09.2023 से न्यू दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22450 न्यू दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 16.15 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी तथा 16.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

इसके अलावे बरौनी स्टेशन पर अन्य निर्धारित तिथि से 12487/ 88 (जोगबनी- आनन्द बिहार ट०-जोगबनी ) सीमांचल एक्सप्रेस, 14037 / 38 (सिलचर -नई दिल्ली-सिलचर) पूर्वोत्तर संपर्क कान्ति एक्सप्रेस, 12519/20 (लोकमान्य तिलक ट० – कामख्या-लोकमान्य तिलक ट०) एक्सप्रेस तथा दिनांक 05.09.2023 से न्यू बरौनी जं० पर गाड़ी संख्या 22913 / 14 (बान्द्रा टर्मिनस-सहरसा- बान्द्रा टर्मिनस ) हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव भी सुनिश्चित किया गया हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!