“समस्तीपुर;हथियार के साथ रिल्स,हथियार के साथ वीडियो हुआ वायरल
समस्तीपुर जिले के हथियार के साथ रील्स बनाकर वायरल करना फैशन बनता जा रहा है। पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद लोग मान ही नहीं रहे। नया मामला जिले के मोहिउद्ददीननगर थाने के करीम नगर से आया है। गांव के एक युवक का वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया गया है कि वीडियो ठंड के मौसम में बनाया गया है। अथवा पुलिस को चकमा देने के लिए जैकेट का उपयोग किया गया है। हालांकि वीडियो वायरल होने के साथ ही मोहिउद्ददीननगर थाने की पुलिस हरकत में है। पटोरी के डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है। मोहिउद्ददीननगर थाने को वीडियो के सत्यापन का निर्देश दिया गया है।
वायरल वीडियो वायरल हो रहे वीडियो में 20-22 साल का एक युवक जींस व ग्रे,रेड व ब्लैक क्लर का जैकेट में दियारा इलाकों में हाथ में पिस्टल लिए हुए दिख रहा है। करीब 20 सैकंड के इस रिल्स में वह चेक शर्ट पहन कर भी हाथ में पिस्टल लिए चहलकदमी कर रहा है। एक घर की दीवार के बगल से आता हुआ दिख रहा है। कहा जाता है कि दीवार गांव के मंदिर की है। दूसरा एक सेकंड के वीडियो में वह पिस्टल से गोली फायर करता हुआ दिख रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। बताया गया है कि वीडियो में दिख रहा युवक करीब नगर के हेमनगर का रहने वाला है।
पटोरी के डीएसपी ने क्या कहा
पटोरी के डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वायरल वीडियो पुलिस को प्राप्त हो गया है। मोहिउद्ददीननगर पुलिस को स्थल जांच करते हुए युवक का सत्यापन कर युवक की गिरफ्तारी के साथ ही उस पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है। इसके साथ ही अवैध हथियार भी बरामद करने को कहा गया है।