Friday, January 24, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर का मौसम;पिछले 24 घंटे में 80.4 एमएम बारिश, तापमान में दर्ज की गई गिरावट,36 घंटे तक होगी बारिश

समस्तीपुर का मौसम;समस्तीपुर के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी लग गया है। इस बीच सबसे बुरी स्थिति शहर के सुभाषचंद्र रोड की है। जहां करीब दो फीट तक पानी जमा हो गया है, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटा के दौरान 80.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश से पूर्व नाला का निर्माण नहीं कराया गया। बीच बरसात में नाला खोद दिया गया। जिससे पानी का निकास बंद है। फलस्वरूप वर्षा से सड़क पर पानी लग गया है। नाला का पानी वर्षा के पानी के साथ बाहर आ जाने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।

जलजमाव के बीच गुज़रते बाइक सवार।
इसके अलावा गुदरी बाजार, पटेल मैदान के पीछे, काशीपुर कचहरी से हनुमान मंदिर तक पानी लगा हुआ है। काशीपुर चौक से जिला स्कूल होते हुए ताजपुर जाने वाली सड़क में भी दो फीट तक पानी लगा है। उधर लगातार बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज की गई। जो समान्य से 3 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकार्ड की गई।

मौसम वैज्ञानिक ने कहा 36 घंटे तक जिले में मध्यम से भारी बारिश की संभावना

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने कहा कि अगले 24- 36 घंटे तक जिले के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तर बिहार के मैदानी भागों के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। जबकि तराई वाले जिले शिवहर, मधुबनी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के अनेक स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद है।

वर्षा के दौरान दिन व रात के तापमान में आएगी गिरावट

लगातार हो रही बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 27 सितंबर तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास व न्यूनतम तापमान 22-23 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। इस अवधि में 15-20 किलोमीटर की रफ्तार से पूर्वा हवा चलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!