Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर;अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद स्नान करने के दौरान डूबने से तीन की मौत

समस्तीपुर में सोमवार दोपहर तीन युवक की डूबने से मौत हो गई। तीनों मोहनपुर ओपी क्षेत्र के सरारी गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा कि तीनों एक ग्रामीण के दाह संस्कार में शामिल होने गए थे।

मृतक तीनों युवक की पहचान हलई ओपी क्षेत्र के मरीचा गांव वार्ड नंबर 13 के निवासी विनोद ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार, शंकर दास के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार व सुरेंद्र दास के 20 वर्षीय पुत्र शन्नी कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर बचाव राहत कार्य में जुट गई है।

घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़
घटना के संबंध में बताया गया है कि हलई ओरी के मरीचा गांव के जवाहर महतो (70) वर्ष की आज मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव के लोग जवाहर के शव का अंतिम संस्कार के लिए गंगा तट ले गए थे। बताया गया है कि अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग सरारी घाट हनुमान मंदिर के पास स्नान करने लगे। इसी दौरान विकास डूबने लगा। यह देख गुड्‌ड और शनि उसे बचाने के लिए बढा लेकिन तीनों नदी के धारा में फंस कर बहने लगे। देखते ही देखते ही देखते तीनों नदी की तेज धारा में बह गए।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

मोहनुपर ओपी अध्यक्ष के सी भारती ने बताया कि शाम करीब चार बजे मरीचा गांव के लोग हरपुर सौदाबाद घाट पर अंतिम संस्कार में आये थे। शव जलाने के बाद सभी लोग सरारी घाट हनुमान मंदिर के पास स्नान करने आये थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!