“समस्तीपुर आरपीएफ ने बेगूसराय से साइबर कैफे संचालक को किया गया गिरफ्तार,लैपटॉप-कंप्यूटर जब्त
समस्तीपुर रेलवे मंडल की आरपीएफ टीम ने निजी आईडी पर ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में बेगूसराय के छौराही में छापेमारी एक साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार करते हुए कंप्यूटर, लैपटॉप आदि जब्त किया है। वहीं, कैफे से लंबी दूरी की कई ट्रेन टिकट भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान छौराही थाने के बरैपुरा गांव के दिनेश सहनी के पुत्र ऋषि कुमार 18 वर्ष के रूप में की गई है। दुकान में दो निजी आईडी से टिकट का कारोबार हो रहा था।
आरपीएफ ने की कार्रवाई
मंडल सुरक्षा आयुक्त जेएस जानी ने बताया कि मंडल कंट्रोल को सूचना मिली थी कि निजी आईडी पर ट्रेन टिकट का कारोबार हो रहा है। सूचना के आधार पर आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां बिहार कम्यूनिकेशन एण्ड मोबाईल शॉप नामक दुकान पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान पाया गया कि इस कैफे में दो निजी आईडी पर टिकटों की बुकिंग की जा रही है। जिससे रेलवे को घाटा हो रहा है। दुकान कई बना हुआ नया पुराना टिकट भी बरामद किया गया।
समस्तीपुर पोस्ट पर दर्ज हुआ मामला
इस मामले में समस्तीपुर पोस्ट पर ऋषि के खिलाफ धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। बरामद टिकट करीब एक लाख रुपए से अधिक का है। इस मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।