Friday, January 24, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर पुलिस ने जितवारपुर निजामत गांव से तीन लाख की शराब किया जप्त, तस्कर गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल पुलिस ने थाने के जितवारपुर निजामत गांव में छापेमारी कर एक घर से करीब तीन लाख रुपए मूल्य का विभिन्न 29 कार्टन में रखा विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस को यह सफलता रविवार तीसरे पहर गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में मिली। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गांव के ही रामाश्रय यादव के रूप में की गई है। अभियान का नेतृत्व मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह कर रहे थे।

 

बरामद की शराब जब्त कर थाने लाती पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रामाश्रय यादव के घर भारी मात्रा में शराब की खेफ उतरी है। सूचना पुलिस टीम ने उनके घर पर छापेमारी की तो बथान आदि में छिपाकर रखा गया 29 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। इस दौरान शराब की खरीदारी करने पहुंचे कई खुदरा दुकानदार वहां से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने घर की तलाशी ली तो घर में 29 कार्टन शराब बरामद की गई। बरामद की गई शराब की कीमत का बाजार मूल्य करीब तीन लाख रुपए बताया गया है।

 

लंबे समय से घर में हो रहा था शराब का कारोबार
पुलिस ने बताया कि इस घर में लंबे समय से शराब का कारोबार हो रहा है। इस मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। साथ ही शराब कारोबार में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!