Friday, January 10, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर;मंदिर की सफाई के दौरान हाईवोल्टेज तार की चपेट में आया युवक,हुई मौत

समस्तीपुर में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुंडईया रुपौली गांव की है। मंगलवार सुबह हनुमान मंदिर की सफाई के दौरान युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हुंडईया रुपौली गांव के ललित नारायण शाह के पुत्र अर्जुन कुमार शाह (25) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि अर्जुन के छोटे भाई की नौकरी लगी थी। छोटे भाई को नौकरी मिलने की खुशी में अर्जुन घर के पास हनुमान मंदिर की साफ-सफाई और रंग-रोगन करा रहा था। उसके साथ कुछ मजदूर भी काम में लगे हुए थे। वह मंदिर के गुंबज पर सफाई कर रहा था। मंदिर के ठीक ऊपर से 11000 वोल्ट का बिजली का तार गुजर रहा था। सफाई करने के दौरान अचानक अर्जुन का हाथ तार से सट गया। उसे जोर से करंट का झटका लगा। वह मंदिर के नीचे जा गिरा। शोरगुल होने पर मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल उसे मुसरीघरारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन अर्जुन को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत की सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना को लेकर एक प्राथमिक की भी दर्ज की जाएगी। शव का पंचनामा बनाया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!