Monday, December 23, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर;बाप बेटा मिलकर सीएसपी दिलवाने के नाम पर ठगे 1.53 लाख रुपये,पटना से पकड़या, 2.40 लाख रुपए बरामद

समस्तीपुर पुलिस ने सीएसपी देने के नाम पर ठगी के एक मामले का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 2.40 लाख रुपए भी बरामद किया गया है।

सीएसपी देने के नाम पर 1.53 लाख रुपए ठगे

गिरफ्तार शख्स पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तरेगना गांव के का रहना वाला है। मामले में मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को दो अज्ञात नंबर से कॉल आया कि आपको सीएसपी चाहिए तो कुछ पैसा पहले देना होगा। जिसके बाद ठग द्वारा धीरे-धीरे कर करीब 1.53 लाख रुपए ठग लिया। लेकिन पीड़ित को सीएसपी नहीं मिला।

बाद में पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत साइबर थाने में की गई। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जांच में यह बात सामने आई कि शशिकांत राय ने युवक को झांसा देकर रुपए की ठगी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पासबुक के अलावा चेक, पेननंबर आदि भी बरामद किया गया है।

हत्या के एक मामले में जेल में है ठग का पुत्र, रिमांड पर लेगी पुलिस

मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान शशिकांत राय घर पर मिला जबकि उसका बीटा रोशन जेल में बंद है। जिसे पुलिस रिमांड पर लेगी। बहरहाल शशिकांत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा रहा है। मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि बदमाश ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया है। डीएसपी ने कहा कि शशिकांत का बेटा जो पूर्व से जले में बंद है, उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। क्योंकि जेल जाने से पहले दोनों के मिलीभगत से ठगी की जा रही थी और जिस अकाउंट में पैसा आया है, वो दोनों का जॉइंट अकाउंट है।

क्या है मामला ?

गत 4 जुलाई को उजियारपुर के सोनू कुमार को उसके मोबाइल पर फोन आता है। जिसके बाद सीएसपी देने के नाम पर पहले 36 हजार रुपए, फिर धीरे-धीरे 1.53 लाख रुपए ठग लिया जाता है। जब सोनू को ठगी का एहसास होता है तो वह साइबर थाने में मामला दर्ज कराता है। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार करती है। उसके पास से 2.40 लाख रुपए भी बरामद किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!