Monday, December 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;दिन-दहाड़े घर में घुसकर हुई लूट की घटना मे दलसिंहसराय का एक लुटेरा सहित 3 गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस ने बीते 2 सितम्बर को खानपुर थानान्तर्गत खानपुर बाजार में दिन-दहाड़े घर में घुसकर हुई लूट की घटना का 03 दिनों के अंदर सफल उद्भेदन करते हुये घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मियों को  गिरफ्तार किया ।साथ ही कांड में प्रयुक्त Blue Ertiga car 03 मोबाईल फोन समेत लूट की 36000 /- रू० राशि बरामद किया है।

इसे लेकर एसपी विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 02.09.2023 को खानपुर थानान्तर्गत खानपुर बाजार में मो० रईस आलम के घर में समय करीब 01:15 बजे कार सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा घर में घुसकर गृहस्वामी को हथियार का भय दिखाकर कब्जे में लेकर कुल 3,50,000/- रूपया लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया एस०आई०टी० के द्वारा कांड में उदभेदन के दौरान खानपुर बाजार एवं अपराधकर्मियों की भागने की दिशा में लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज खंगाला गया तो ज्ञात हुआ कि अपराधकर्मियों के द्वारा इस घटना में ब्लू रंग की अर्टिगा कार का रजि०न०- बीआर0-02मी0-4154 का प्रयोग किया गया है जो घटना को अंजाम देने के बाद खानपुर बजार से अंगारघाट होते हुये दलसिंहसराय की ओर भागे थे।

सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में मुख्य साजिशकर्त्ता मो० एजाज उर्फ जुगनू को पकड़ा गया जिसके द्वारा बताया गया इसका ननिहाल वादी के घर के पास ही स्थित है। जिसे उसके घर की सारी गतिविधि, आने जाने के रास्ते एवं आर्थिक स्थिती की बारे में जानकारी थी। उसके बाद मो० एजाज उर्फ जुगनू ने अपने साथी मो० नासिर उर्फ नसरा और मो० अमजद उर्फ बंठा के साथ मिलकर लूट योजना बनायी थी। दिनांक 30.08.2023 को मो० एजाज अपने साथी मो० नासिर, मो० अमजद, गाड़ी मालिक मो० इन्तेशार अहमद और चालक मो0 अकबर उर्फ जूगनू के साथ मिलकर घटनास्थल वाली घर एवं आस-पास की जगहों की रेकी किया। पुनः दिनांक 02.09.2023 को मो० एजाज अपने साथ में मो० नासिर, मो० अमजद का अज्ञात साथी एवं वाहन चालक मो0 अकबर उर्फ जूगनु के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद ये लोग दलसिंहसराय क्षेत्र के बुलाकीपुर स्थित गाछी में बैठकर रूप्या बाट लिये ।

बरामदगी-
कांड में प्रयुक्त ब्लू रंग की अर्टिगा कार रजि०नं०-बी०आर०-०२मी०-४१५४, कांड में प्रयुक्त 03 मोबाईल,36000 /- रू० लूट की राशि बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता-
मो.एजाज उर्फ जुगनू पिता मो0 अली रजा, सा०-मुस्तफापुर, थाना- विभूतिपुर,मो0 अकबर उर्फ जुगनू पिता मो0 एजाज, सा०-रहुआ, थाना- रोसड़ा,मो0 इन्तेशार अहमद, पिता मो0 जान, सा०टरसपुर थाना दलसिंहसराय को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी दल में शामिल सदस्य-
संजय कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर समस्तीपुर,पु०नि० मुकेश कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० शाखा,पु०नि० विक्रम आचार्य, थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०अ०नि० शनि कुमार मौसम, डी0आई0य० शाखा,पु०अ०नि० राहुल कुमार, डी०आई०यू० शाखा, सि0-815 अखिलेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा, सि0-1101 मिथिलेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!