Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:NH 28 पर बस ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, शिक्षका की हुई मौत

समस्तीपुर में एनएच 28 के मुसरीघरारी चौक पर सड़क हादसे में घायल शिक्षिका की पटना ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। मृतक शिक्षिका मुसरीघरारी थाने के फतेहपुर वाला वार्ड 4 निवासी अविनाश कुमार की पत्नी वंदना कुमारी 41 बताई गई है। वंदना सरायरंजन प्लस टू हाई स्कूल की शिक्षिका थी। घटना की सूचना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया।

 

जख्मी को अस्पताल ले जाते लोग
घटना के संबंध में बताया गया है कि सोमवार शाम मुसरीघरारी चौक के पास सड़क किनारे तीन -चार ऑटो लगी हुई थी। इसी दौरान एक बस का ब्रेक फेल कर गया। बस ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो में ठोकर मार दी। जिससे इस घटना में शिक्षिका समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने सभी को मुसरीघरारी चौक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से शिक्षिका समेत दो को गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया।

पटना ले जाने के दौरान देर रात शिक्षिका वंदना की मौत हो गई। जबकि इस घटना में जख्मी तीन अन्य की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि इस घटना के बाद बस चालक व खलासी बस से कूद कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद बस को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। हालांकि अभी मृतक के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!