“समस्तीपुर:तीन बच्चों के साथ घर में सो रही महिला की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या,सड़क जाम
समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के मोहनपुर जीएमआडी कॉलेज के पास तीन बच्चों के साथ घर में सो रही महिला की बदमाशों ने गुरुवार रात तेज धारदार हथियार(कुल्हाड़ी) से वार कर हत्या कर दी। महिला हरदास गांव के संजय राय की पत्नी रेखा देवी 34 वर्ष बताई गई है। बताया है कि रेखा का पति इन दिनों लुधियाना में मजदूरी करता है। यह मोहनपुर में बच्चों के साथ फूस का घर बना कर रहती थी।
घटना की सूचना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ पत्थरघाट चौक पर महनार-मोहिउद्ददीनगर पथ को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। उधर मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि महिला का घर गंगा किनारे हरदास पुर है। लेकिन गंगा के कटाव के कारण उसके पति ने करीब 15 वर्ष पूर्व कालेज के पास जमीन खरीद कर रहने के लिए फूंस का मकान बनाया था।
महिला के पति संजय पहले गंगा में नाव पर बालू छान कर बेचने का काम करता था। लेकिन इन दिनों काम बंद हो जाने के बाद लुधियाना में मजदूरी करता है।महिला दो बेटा व एक बेटी को लेकर कॉलेज के पास बने मकान में रहती थी।
मृतक महिला के पुत्र ने लगाया आरोप
मृतक महिला का पुत्र गोलू ने बताया कि रात गांव के ही राजू राय का पुत्र राहुल राय उनके घर में गलत नीयत से घुस आया। उनकी मां व बच्चों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो राहुल ने कुल्हाड़ी से उसकी मां के गर्दन पर वार कर मार डाला। और वहां से फरार हो गया।
बाद में उसका पिता भी मौके पर पहुंचा और शव को उठाकर झाड़ी में फेंकने की कोशिश की। लेकिन बच्चों द्वारा चिल्लाने के बाद सभी फरार हो गए। जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। महिला को तत्काल पीएचसी लाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में हरदासपुर दियारा से लोग जुट गए। लोगो ने घटना के विरोध में महिला का शव पत्थर घाट चौक पर रख दिया और बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम शुरू कर दिया। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले की जानकारी पर मोहनपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व अन्य लोगों के समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। शव को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
पटोरी के डीएसपी ने क्या कहा
पटोरी के डीएसपी गौरव प्रसाद ने बताया कि बच्चों के साथ सो रही महिला के घर में राहुल गलत नीयत से घुसा था। जिसका महिला और बच्चों ने विरोध किया। जिस पर कुल्हाड़ी से उसके गर्दन पर वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का पुत्र ने इसको लेकर एक बयान दिया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी अभी फरार है।