Thursday, November 28, 2024
Patna

“वैशाली एक्सप्रेस से 30 लाख रुपये बरामद, आरपीएफ की स्कॉर्ट टीम ने दबोचा

मुजफ्फरपुर में आरपीएफ की टीम ने 30 लाख से भरा बैग बरामद किया है। बैग के साथ मोतिहारी निवासी एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है। उससे आरपीएफ पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है की नई दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस से आरपीएफ स्कॉर्ट ड्यूटी कर रही थी। हाजीपुर से ट्रेन खुल चुकी थी। गौरौल और भगवानपुर स्टेशन के बीच जांच के दौरान 30 लाख रुपये जब्त किया गया है। साथ ही एक युवक को भी पकड़ा गया है। प्रारंभिक छानबीन और पूछताछ के बाद आरपीएफ जीआरपी को जब्त नोट और युवक को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप देगी।

 

प्रारंभिक छानबीन के बाद आरपीएफ ने बताया कि जब्त 30 लाख की राशि के साथ आजाद आलम को पकड़ा गया है। उसके पास नोट के संबंध में कोई वैधानिक कागजात उपलब्ध नहीं था। नोट जब्ती की पुष्टि आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने की है। युवक मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा का रहने वाला बताया गया है। वह पटना के गांधी मैदान से रुपये भरा बैग थामा था। इसके बाद वह ई-रिक्शा से गायघाट पहुंचा। फिर वहां से बस से हाजीपुर आया।

इसके बाद पैदल ही बैग लेकर हाजीपुर रेलवे स्टेशन गया। प्लेटफार्म दो पर वैशाली एक्सप्रेस के एक स्लीपर कोच में सवार हो गया। गोरौल व भगवानपुर स्टेशन के बीच स्कॉट पार्टी चेकिंग कर रही थी। संदिग्ध के पास बैग देख आरपीएफ को शराब होने की शंका हुई। जब तलाशी ली गयी तो बैग में पांच सौ के नोटों का बंडल देखकर आरपीएफ के जवान दंग रह गये। इसकी तत्काल सूचना अपने नजदीकी पोस्ट को दी। फिर उसे मुजफ्फरपुर आकर आरपीएफ के हवाले कर दिया। जहां संदिग्ध से पूछताछ जारी है।

हवाला का है जब्त नोट

प्रारंभिक छानबीन में बात सामने आयी है कि जब्त नोट हवाला का है। जिसे आजाद आलम लेकर मोतिहारी जा रहा था। पटना के गांधी मैदान में एक युवक उसे नोटों से भरा बैग दिया था। इसके बाद वह रुपए आजाद को थमाया। आजाद इससे पूर्व भी रुपए पटना और अन्य जगहों से ला चुका है।

भारत के रास्ते नेपाल तक पहुंचाना था रुपया

पूछताछ में बताया कि वह मोतिहारी से सटे इंडो नेपाल बॉर्डर तक रुपये की खेप लेकर जा रहा था। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वह वैशाली एक्सप्रेस से उतर जाता। फिर मुजफ्फरपुर से कोई पैसेंजर ट्रेन पकड़कर सुगौली जाता। वहां तीसरे करियर को रुपये थमा देता। जो नेपाल लेकर बैग चला जाता। नेपाल के हवाला धंधेबाजों ने रुपये मंगवाये थे। इस खेप के लिए उसे तीन लाख रुपये मिलने की बात कही जा रही है। इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया की युवक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!