Friday, January 24, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में सड़क हादसा, दो की मौत:अलग-अलग स्थानों पर हुआ हादसा, पुलिस ने जब्त किया शव

समस्तीपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में मोबाइल दुकानदार समेत दो की मौत हो गई। घटना अंगाघाट थाना क्षेत्र के रेवाड़ी ढाला व सरायरंजन के पटेल चौक के पास रात घटी। दोनों थानों की पुलिस ने दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार सुबह सदर अस्पताल भेजा है। दोनों शवों की पहचान कर ली गई है। दोनों घटना को लेकर दोनों थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

 

सदर अस्पताल में लोगों की भीड़
घटना के संबंध में बताया गया है कि मध्य रात्रि जिले के सिंघिया थाने के अगरौल वार्ड 9 निवासी मोबाइल दुकानदार कुणाल कुमार झा 30 वर्ष समस्तीपुर से अकेले बाइक से सिंघिया जा रहे थे। इसी दौरान रात अंगारघाट थाने के रेबाड़ी गांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल डाला जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। देर रात सड़क किनारे पुलिस ने शव देखा। मृतक के जेब से बरामद आधार कार्ड के आधार पर परिवार वालों को सूचना दी गई।

गुरुवार सुबह सिंघिया से पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अंगारघाट थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य ने कहा कि घटना को लेकर अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

सिंघिया से पहुंचे परिजन
उधर, सरायरंजन थाने के पटेल चौक के पास ऑटो और अज्ञात वाहन के बीच हुई टक्कर में पटना के एक ऑटो चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटना जिले के शाहपुर थाने के पतलपुर के चंद्रिका सिंह के पुत्र उदय शंकर सिंह 45 के रूप में की गई है। आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान कर पुलिस ने परिवार को सूचना दी है।

हालांकि समचार प्रेषण तक परिवार के लोग नहीं पहुंचे थे। माना जा रहा है कि ऑटो चालक कोई भाड़ा लेकर आया है। संभवत: लौटने के दौरान हादसा हुआ है। चुकी ऑटो खाली था। अन्य कोई घायल नहीं था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!