Sunday, January 12, 2025
CareerPatna

ऋतु ने पहले ही प्रयास में BPSC परीक्षा में पाई सफलता,लोगों ने दिया बधाई

कटिहार क्षेत्र से हर साल बड़ी से बड़ी परीक्षा में यहां के छात्रछात्रा सफलता के झंडे गाड़ते हैं. इसी कड़ी में एक नाम और जुट गया है.भागलपुर के ढोलबजजा बाजार में जन्मी ऋतू कुमारी का जो विवाह के बाद अपने पति उज्ज्वल कुमार के साथ कटिहार में रहती हैं और वही से परीक्षा कि तैयारी करते हुए ऋतू कुमारी ने पहली ही प्रयास में BPSC की पंचायती राज अंकेक्षक यानी ऑडिटर की परीक्षा में सफलता पाई है.ऋतू की रैंकिंग 238 है.वह फस्ट अटेम्प में पाई सफलता प्राप्त करते हुए 238 वा रैक पाई हैं.।

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

ऋतू ने बताया कि जिंदगी की परीक्षा से लेकर किताबी परीक्षा में सफ़लता के लिए अपको धैर्यवान रहना पड़ेगा. हर छोटी से बड़ी चुनौती का आपको डट के सामना करना पड़ेगा. किसी भी परिस्थिति में खुद को निखारते रहने की जरूरत है. तब ही सफ़लता हासिल होगी. जिंदगी में अच्छी किताब और अच्छे दोस्त होना बहुत जरूरी है. यह अपको अपने मार्ग पर निरंतर दिशा दिखाते रहते है.

अपने एक वर्ष के पुत्र को दिया सफलता का श्रय.

वो बताती हैं कि मुझे काफी खुशी है कि पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है.अभी यहीं रुकना नहीं है.उन्होंने अपनी सफलता का श्रय अपने एक बर्ष के पुत्र चेरी एंव पति उज्वल को दिया हैं.उन्होंने बताया कि मैने पटना मे संकल्प सिविल सविसेज मे Gs एवं opsnal (economic) स्पधाॅ सिविल सविसेज में की.इसे लेकर उनके ससुर कमलकांत पासवान सहित अन्य परिवार वालो ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य कि कामना किया हैं.

error: Content is protected !!