“भागलपुर के अनाथालय में नवजात को छोड़ गए परिजन: संस्थान ने ली पालने की जिम्मेदारी
भागलपुर के नाथनगर स्थित रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय में एक दिन की नवजात बच्ची को अनाथालय में छोड़कर परिजन फरार हो गए। ऐसे में बच्ची को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बात की सुचना मिलते ही अनाथालय कर्मी ने पहुंचकर नवजात बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया। बाद में उसे प्रथम दृष्ट्या मेडिकल जांच हेतु भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है।
वहीं रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय के कर्मियों द्वारा बाल कल्याण समिति भागलपुर को मामले की जानकारी दी गई। अनाथालय के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की संयोजक कुमारी अनुश्री ने बताया कि कोई परिजन एक नवजात बच्ची को अनाथालय में छोड़कर चले गए। बच्ची की अभी आंख भी नहीं खुली है। बच्ची की स्वास्थ्य जांच परीक्षण हेतु भेज दिया गया है।
बीते 3 वर्षों में अब तक 14 बच्चे मिले है
रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय नाथनगर में लगे पालने में पिछले 3 वर्षों में अब तक 14 बच्चे मिले हैं। जिसमें अधिकतर लड़की है। बीते 14 अप्रैल को भी एक मासूम बच्चे को उसकी मां पालने में डालकर चली गई थी।रामानदी देवी हिंदू अनाथालय में पालने की व्यवस्था होने से अब लोग सड़क किनारे या कूड़े के देर में बच्चों को फेंकने की संख्या में काफी कमी आई है।