Wednesday, January 22, 2025
Jobs VacancyPatna

“Job;1288 पदों पर बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की बहाली:गृह विभाग ने क्लियर किया रोस्टर

Job:बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की कमी को पूरा करने के लिए वैकेंसी आ गई है। 1288 पदों पर सब इंस्पेक्टर की बहाली होगी। इसके लिए गृह विभाग की तरफ से रोस्टर भी क्लियर कर दिया गया है। इस काम को गृह विभाग की तरफ से 13 सितंबर को ही पूरा कर लिया गया है।

सोमवार को इस बात की जानकारी ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार की तरफ से दी गई। ADG मुख्यालय के अनुसार सब इंस्पेक्टर की बहाली सीधी नियुक्ति के तहत होगी। 1288 पदों में सब इंस्पेक्टर के 455 पद पर महिलाओं की बहाली होगी। जबकि, स्पोर्ट्स कोटा के जरिए 13 खिलाड़ी सब इंस्पेक्टर बन सकेंगे। वहीं, बाकी बचे 1275 पद पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से सब इंस्पेक्टर बहाल किए जाएंगे।

 

दी जाएगी बेहतरीन ट्रेनिंग

ADG मुख्यालय ने दावा किया कि जल्द ही बहाली की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। अगले 24 घंटे में इसकी अधियाचना पुलिस मुख्यालय की तरफ से गृह विभाग को भेज दी जाएगी। जब 1288 पदों पर सब इंस्पेक्टर की बहाली होने के बाद उनकी बेहतर ट्रेनिंग का इंतजाम भी कर लिया गया है। बिहार में कुल 26 ट्रेनिंग सेंटर हो गए हैं। पहले से 4 ट्रेनिंग सेंटर थे। पर 1700 करोड़ की परियोजना के तहत 22 नए एडिशनल ट्रेनिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं। अच्छे ट्रेनर्स के माध्यम से इन्हें पुलिसिंग की बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाएगी।

 

 

अक्टूबर में होगी परीक्षा

पिछले कुछ सालों के अंदर बिहार में जनसंख्या बढ़ी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंख्या के आधार पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की बात लंबे वक्त से करते आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस में अलग-अलग पदों पर वेकैंसी निकाली जा रही है। सब इंस्पेक्टर से पहले सिपाही के 21391 पदों पर वैकेंसी निकाल दी गई है। ADG मुख्यालय के अनुसार इसका विज्ञापन निकल चुका है। अक्टूबर में इसकी परीक्षा भी होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!