“पुलिस हत्यारों को नहीं ढूंढ पाई..भाई ने रखा इनाम:बोला-3 शूटर्स के नाम बताने वाले को दूंगा 3 लाख रुपए
मोतिहारी में 17 अगस्त को 15 साल के छात्र लक्ष्य की हत्या हुई थी। एक महीने बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस यह भी नहीं पता लगा पाई है कि हत्या क्यों की गई। पुलिस से निराश होकर लक्ष्य के चचेरे भाई ने न्याय के लिए अब सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
चचेरे बड़े भाई अंकित ने लोगों से अपील की है कि जो भी हत्यारों के बारे में बताएगा उसे 3 लाख रुपए तक इनाम दिया जाएगा।
भाई ने कहा लक्ष्य की हत्या के बारे में किसी को भी पता है तो जानकारी दें। अगर को कोई एक शूटर के बारे में बताएगा तो 1 लाख और तीन शूटर का नाम बताने पर 3 लाख रुपए इनाम दूंगा।आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। हमारी मदद करें।
25 अगस्त को लोगों ने गिरफ्तारी के लिए धरना दिया था
लक्ष्य की हत्या के 9 दिन बाद यानी 25 अगस्त तक हत्यारों का पता नहीं चला तो सैकड़ों की संख्या में लोग मलंग चौक पर इकट्ठा हो गए। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठ गए थे। उस समय के एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने एक सप्ताह में अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया था। जिसके बाद धरना खत्म हुआ था।
17 अगस्त को 15 साल के छात्र लक्ष्य की हत्या हुई थी।
हालांकि धरने के बाद एसपी ने थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान का ट्रांसफर कर रमन कुमार को मधुबन का थानाध्यक्ष बनाया। उनके आने के करीब 15 दिन बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
लक्ष्य की हत्या के एक महीने बात भी पुलिस अपराधियों की पहचान नहीं कर सकी। जिसके बाद लक्ष्य के भाई ने हत्यारों के बारे में बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है।
कोचिंग जाने के दौरान तीन अपराधियों ने मारी थी गोली
लक्ष्य राज फेनहारा थाना क्षेत्र के मनकरवा गांव में रहता था। वो अपने पिता बसंत सिंह का इकलौता बेटा था। वो मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में रहकर पढ़ाई करता था। फुआ के घर कृष्णा नगर से मधुबन कोचिंग जाने के दौरान कृष्णा नगर पुल के पास एक बाइक पर सावर तीन अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी।
वहीं, मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि लक्ष्य हत्याकांड में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।
मोतिहारी में 10वीं के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साइकिल से कोचिंग जा रहे 16 साल के छात्र को पहले दो लोगों ने रोका, उससे बातचीत की। फिर तीन गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।
वारदात गुरुवार सुबह मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर पुल पर घटी है। छात्र का नाम लक्ष्य कुमार सिंह है। लक्ष्य अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वो अपनी बुआ के घर पर रहकर पढ़ाई करता था। कुछ लोग मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बता रहे हैं।
लक्ष्य को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी गईं। जिसमें से दो उसके सीने और एक सिर पर मारी, जिससे मौके पर ही किशोर ने दम तोड़ दिया।
वॉट्सऐप पर मारे गए छात्र की फोटो शेयर होने पर घरवालों को घटना की जानकारी मिली। परिजनों का आरोप है कि वारदात से 5 किमी की दूरी पर थाना है, फिर भी पुलिस डेढ़ घंटे बाद पहुंची।