“पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महिला लोको पायलट ने दौड़ाई,कहा-आज खुशी का दिन, इसकी बनावट फ्लाइट जैसी
बिहार को आज दूसरी सेमी हाई स्पीड पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सभी दिन परिचालित की जाएगी। इस वंदे भारत ट्रेन को चलाने का मौका बिहार में पहली बार महिला लोको पायलट को मिला।
महिला लोको पायलट गुड्डी कुमारी ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि आज मैं वंदे भारत ट्रेन चलाने का मौका मिला है। पीएम नरेंद्र मोदी नारी सशक्तिकरण पर इतना ध्यान दे रहे हैं। इसकी वजह से ही हम लोगों को भी आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। हमने पहले भी अन्य ट्रेनों को चलाया है। लेकिन इस ट्रेन में काफी ज्यादा सुविधाएं हैं। इसकी बनावट बिल्कुल एरोप्लेन जैसी है और इसकी बॉडी भी काफी मजबूत है। इसमें यात्रियों के लिए भी काफी सुविधाएं हैं।
दूसरी महिला लोको पायलट रूबी कुमारी ने बताया कि पहली बार इस ट्रेन को चलाऊंगी। काफी अच्छा महसूस हो रहा है। इस ट्रेन में बहुत सारी खासियत है। जैसे कि इस ट्रेन की स्पीड काफी अच्छी है। इसके साथ ही ट्रेन का ब्रेक सिस्टम भी बेहतर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना- हावड़ा वंदे भारत ट्रेन समेत कुल 9 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ किया। जिसमें पटना-हावड़ा, हावड़ा-रांची, पुरी – राउरकेला, उदयपुर- जयपुर, जमानगर-अहमदाबाद, हैदराबाद- बेंगलुरु, विजयवाड़ा-चेन्नई, तिरूनेलवेली-चेन्नई इग्मोर और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत ट्रेन शामिल है।