Thursday, January 23, 2025
Patna

KK Pathak पर पटना हाईकोर्ट ने लगाया 20 हजार का जुर्माना,जानिए पूरा मामला

KK Pathak ,Patna High Court: अदालती आदेश की अवमानना मामले में पटना हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर 20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।

न्यायाधीश पीबी बजनथ्री की एवं न्यायाधीश अरुण कुमार झा की खंडपीठ ने संगीता कुमारी द्वारा दायर अवमानना वाद पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया।

विवादित वीडियो और पोस्ट डालने के चलते चर्चा में रहने वाले गुरुग्राम के मानेसर के रहने वाले मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को नूंह पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस के सहयोग से मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे गिरफ्तार कर लिया था. मोनू के खिलाफ नूंह के साइबर थाने में विवादित पोस्ट डालने और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जिला अदालत में पेश किया गया. जिन दर्शकों को याद न हो उन्हें बता दें कि नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा से पहले मोनू ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म पर वीडियो डाला था.

मामला पटना हाईकोर्ट द्वारा 09.09.20 को पारित निर्णय से संबंधित है, जिसके तहत याचिकाकर्ता संगीता कुमारी को शिक्षक नियोजन मामले में राज्य सरकार को अभयावेदन देने का निर्देश दिया गया था। साथ ही संबंधित विभाग को दो माह के भीतर निर्णय लेने का आदेश दिया।

संगीता कुमारी को नहीं मिला नियोजन का लाभ
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कुंदन कुमार ने बताया कि याचिकाकर्ता के समरूप उम्मीदवारों को शिक्षक नियोजन का लाभ मिला, लेकिन याचिकाकर्ता इससे वंचित रही।

कोर्ट ने अभयावेदन देने के दो माह के भीतर फैसला देने का निर्देश दिया था, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा समय सीमा के भीतर निर्णय नहीं लिया गया।

इस पर याचिकाकर्ता ने शिक्षा विभाग के उदासीन रवैये से विवश होकर हाईकोर्ट के समक्ष अवमानना वाद दायर किया था। कोर्ट ने उक्त आदेश के साथ ही अवमानना वाद की कार्रवाई समाप्त करते हुए मामले को निष्पादित कर दिया।

इस मामलें में याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता कुंदन कुमार ने और अपर मुख्य शिक्षा सचिव की ओर से अधिवक्ता नरेश दीक्षित और राज्य सरकार की ओर से सरकारी वकील विकास कुमार ने कोर्ट के समक्ष पक्षों को रखा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!