Sunday, April 20, 2025
Samastipur

“यात्रियों को मिलेगी सुविधा;सकरी-हरनगर रेल खंड पर आज से चलेगी यात्री ट्रेन

समस्तीपुर| रेलवे प्रशासन ने 26 सितम्बर से सकरी-हरनगर रेलखंड पर यात्री गाड़ियों के परिचालन को प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। बताया गया कि बैगनी हाल्ट समिति द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन के कारण सकरी-हरनगर रेलखंड पर सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद था।

आन्दोलनकारियों द्वारा आन्दोलन समाप्त कर दिए जाने के उपरांत रेलवे प्रशासन ने 26 सितम्बर से सकरी-हरनगर रेलखंड पर पुनः सवारी गाड़ियों के परिचालन का निर्णय लिया है। बताया गया कि रेलगाड़ियों के परिचालन प्रारंभ होने से जहाँ इस इलाके के यात्रियों को सुविधा मिलेगी वहीं रेल राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। वहीं समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सकरी-हरनगर के बीच फिर से यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!