Monday, January 13, 2025
Patna

“चलती ट्रेन में लटका बुजुर्ग,अंदर बैठ यात्रियों ने हाथ पकड़ा, फिर गमछे से बांधा; कहा-आपको कुछ नहीं होने देंगे

कटिहार में एक बुजुर्ग के ट्रेन की खिड़की से लटकने का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये बुजुर्ग ट्रेन में खाने-पीने का सामान बेचने के लिए ट्रेन की गेट पर सवार हो गया था। तभी ट्रेन का दरवाजा अचानक बंद हो गया। तब तक ट्रेन भी स्पीड पकड़ चुकी थी। इसके बाद वो खिड़की को पकड़ कर लटक गया। हालांकि, रेलवे अधिकारी के मुताबिक, बुजुर्ग के लटकने की सही जानकारी नहीं मिली है।

तभी ट्रेन के भीतर कुछ यात्रियों की नजर उस पर पड़ी। ट्रेन के भीतर में बैठे एक नौजवान ने बुजुर्ग का हाथ पकड़ लिया। दूसरे ने गमछे से राउंड कर पकड़ लिया। बीच-बीच में नौजवान बुजुर्ग की हौसला भी बढ़ाते हुए कहते रहे- पकड़े रहने चाचा जी छोड़ना मत, हम आपको कुछ नहीं होने देंगे, बास आप मेरा हाथ पकड़े रहिए…।

सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस के बाहर बुजुर्ग करीब साढ़े 3 मिनट तक लटके रहे। अंदर बैठे यात्री बुजुर्ग को बचाने की पूरी कोशिश करते रहे। बुजुर्ग के हाथ को पकड़ रखा है। इस दौरान ट्रेन में किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। मामला बारसोई स्टेशन के बीच का है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को बारसोई स्टेशन पर रोका गया। जिसके बाद बुजुर्ग ट्रेन के अंदर गए। उन्हें सकुशल देखकर कोच में बैठे सभी यात्री काफी खुश हुए।

बुजुर्ग ट्रेन से लटके-लटके काफी थक चुके थे। यात्रियों ने उन्हें पानी पिलाया। बुजुर्ग सभी यात्रियों के सामने हाथ जोड़ हुए भावुक हो गए थे। सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर 2ः15 में सिलीगुड़ी से खुलती है और कटिहार शाम 7ः10 बजे पहुंचती है।

बारसोई स्टेशन से पहले सुधानी हॉल्ट है। संभावना जताई जा रही है कि बुजुर्ग वहीं से ट्रेन पर चढ़ा होगा। हालांकि, रेल अधिकारियों के तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा अभी यह भी पता नहीं चल पाया कि ऐसी क्या स्थिति हो गई थी कि बुजुर्ग को खिड़की पर लटकना पड़ा। रेलवे बुजुर्ग की पहचान करने की कोशिश कर रही है।.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!