Sunday, January 12, 2025
Indian RailwaysPatnaVaishali

सोनपुर मंडल में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा के दौरान प्रतियोगिता का होगा आयोजन

सोनपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी दिवस के अवसर पर दिनांक 14.09.2023 से 28.09. 2023 तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, पूर्व मध्य रेल, सोनपुर में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा, 2023 मनाया गया ।

इसी क्रम में आज दिनांक 28.09.2023 को मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में श्री विवेक भूषण सूद, मंडल रेल प्रबंधक,सोनपुर की अध्यक्षता में राजभाषा हिंदी के प्रयोग की समीक्षा के लिए मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई ।

 

इस बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह मंडल रेल प्रबंधक -1 तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 सहित मंडल के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

इस अवसर पर हिंदी में सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने संरक्षा विभाग को राजभाषा चल शील्ड प्रदान करते हुए विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

 

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “इस आलोच्य तिमाही में राजभाषा के प्रयोग एवं प्रगति से संबंधित आंकड़े मंडल में हिंदी के बेहतर प्रदर्शन को दर्शाते हैं । राजभाषा नीति का सफल कार्यान्वयन हम सभी का संवैधानिक एवं प्रशासनिक दायित्व है । सभी शाखा अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के लिए अधीनस्थ कर्मचारी एवं अधिकारियों को प्रेरित करते रहें ताकि सोनपुर मंडल में हिंदी का उत्तर विकास हो”।

 

बैठक के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक महोदय के कर कमलों द्वारा हिंदी पखवाड़ा 2023 के दौरान आयोजित हिंदी टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता , हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी वाक् प्रतियोगिता एवं हिंदी प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रथम ,द्वितीय , तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए हिंदी पखवाड़ा 2030 संपन्न किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!