Thursday, November 28, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;ATM बदल कर रुपए उड़ाने वाले अंतरजिला गिरोह के दो शातिर 118 कार्ड के साथ गिरफ्तार

दलसिंहसराय।शहर के बलान पुल घाट नवादा स्थित एक जेवर दुकान में दूसरे के एटीएम से जेवरात की खरीदारी कर रहे अंतरजिला गिरोह के दो शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। शातिर बदमाश के पास से पुलिस ने विभिन्न लोगो से बदली गई विभिन्न बैंकों की 118 एटीएम बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशो के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि शहर के घाट नवादा स्थित एक जेवर दुकानदार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की दो संदिग्ध युवक एटीएम से खरीदारी करने आया है।

 

 

दुकानदार की सूचना पर मैं
दलसिंहसराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पुअनि शंभू नाथ सिंह, पुअनि जवाहर लाल राम, पुअनि मंजुला मिश्रा, पुअनि आफताब अहमद खां, डी आई यू सिपाही अखिलेश कुमार के साथ दुकान पर पहुंचकर दोनो युवक के पूछताछ करते हुए जांच किया तो उसके पास 118 एटीएम, दो मोबाइल फोन, एवं दस हजार रुपया नगद बरामद हुआ। जिसके बाद दोनो युवक को हिरासत में लेकर थाना लेकर पूरी गहनता से पूछताछ किया गया।

 

जिसके बाद उसने एटीएम बदल कर भोले भाले लोगो के एटीएम से रुपए निकालने की बात बताया। गिरफ्तार बदमाशो की पहचान गया जिले के महतार थाना क्षेत्र के नैली गांव निवासी नरेंद्र कुमार के पुत्र रितेश कुमार और वाजीरगंज थाना क्षेत्र के बजौल गांव निवासी आशीष सिंह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में किया गया है। एक साथी कार लेकर भाग गया है। तीनो कार से विभिन्न शहरों में घूम घूम कर एटीएम में निकासी करने आने वाले लोगो को रुपए निकाल देने के नाम पर एटीएम बदल कर उनके द्वारा बताए गए पासवर्ड से रुपए निकालने का काम करते थे ।

 

दलसिंहसराय में वह आभूषण दुकान में किसी दूसरे व्यक्ति के एटीएम से सोने की चेन खरीद कर एटीएम से भुगतान का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान कई एटीएम का प्रयोग करने पर दुकानदार को संदेह हुआ तो दुकानदार से इस बात की सूचना पुलिस को दी । पुलिस टीम बरामद एटीएम के आधार पर लोगो के आधार पर लोगो की पहचान कर उनके द्वारा दर्ज कराए गए सनहा और प्राथमिकी का जांच कर रही है । दो को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजी जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!