Friday, January 10, 2025
Patna

गायब बच्ची का नही मिल रहा सुराग:हाजीपुर में 7 दिन पहले घर से निकली थी नाबालिग लड़की,अनहोनी का डर

वैशाली के लालगंज थाना नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 से बीते 18 सितंबर से गायब नाबालिक लड़की का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है जिसको लेकर उसके परिजनों में अनहोनी की शंका बनी हुई हैं। उसके परिजन लालगंज पुलिस अधिकारी ने पुत्री बरामदगी की गुहार लगाई है। हालाकी की इस मामले को लेकर उसके परिजनों द्वारा लालगंज थाने में कांड संख्या 330/23 दर्ज कराई गई है। हालाकी की पुलिस की लेट लिटिफी करवाई से परिजनों में अनहोनी का डर बना हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

गायब बच्ची नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 निवासी मणि साह की जुड़वा बेटियों में से एक 16 वर्षीय बबली कुमारी है जो की 18 सितंबर से गायब है। और उसके गायब होने की प्राथमिकी लालगंज थाने में दर्ज करवाई गयी थी। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने खोजबीन करना उचित नहीं समझा है।

इस संबंध में गायब बच्ची के पिता मनी साह ने बताया कि तीज के दिन जब मां और बहनें पूजा करने चली गयी एवं पिता फेरी कर जीविकोपार्जन के लिए चले गये। इसी बीच दोपहर में घर से एक बैग,आधार कार्ड ,बैंक पासबुक और प्रमाणपत्रों के साथ बाहर निकली थी। लेकिन लौट कर वापस घर नहीं आयी तो वे सगे संबंधियों,कोचिंग सेंटर और साथियों के यहां पता किया लेकिन कोई अता पता नहीं चल पाया। मणि साह को आशंका है कि कोई बहला फुसलाकर कर बेटी को भगा कर ले गया है। जबकि एक अन्जाने नंबर से फोन भी आया था। उसके बाद से फिर दुबारा बातचीत नहीं हो पाई।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में लालगंज थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि बच्ची गायब होने का मामला दर्ज परिजनों द्वारा कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!