Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय सिविल कोर्ट में नव पदस्थापित एसडीजेएम को अधिवक्ता संघ ने बुके देकर किया स्वागत

दलसिंहसराय सिविल कोर्ट में शनिवार को नव पदस्थापित अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह को अधिवक्ता संघ के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस दौरान अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के महासचिव प्रभात कुमार चौधरी के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता नवल किशोर सिंह , कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। बताते चलें कि लगभग तीन माह से एसडीजेएम का कोर्ट रिक्त पड़ा था। श्री सिंह ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किए थे।

 

 

 

इनके पदस्थापन के बाद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार ‘समीर’, भुवन तिवारी, शिवशंकर प्रसाद वर्मा, जगन्नाथ झा, ओम प्रकाश, उदयकेतु चौधरी, डॉ. रामनारायण ठाकुर, सुनील कुमार सिंह, अनिल नायक, प्रवीण प्रियदर्शी, शोभाकांत राय, संजय कुमार वर्मा, धनेश्वर दास, उग्र नारायण कमल, राम सकल महतो, सुरेन्द्र प्रसाद राय, राम शंकर सिंह, शिवचंद्र प्रसाद सिंह, अभय झा, अनिल कुमार, रामप्रीत दास, सत्यम कुमार, मुकेश कुमार कर्ण, मनोज पोद्दार, नवीन कुमार सिंह, श्री राजपूत, मिथलेश कुमार, विकास सिंह, आकाश कुमार सहित अन्य अधिवक्ताओं, लिपिकों सहित न्यायार्थी में खुशी देखी गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!