Tuesday, December 24, 2024
Samastipur

“दलसिंहसराय में सड़क हादसे में राजमिस्त्री की मौत:मजदूरी कर लौट रहा था तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंदा

दलसिंहसराय के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ बाजार स्थित लहेरिया चौक के पास अयंत्रित ट्रक से दबकर राजमिस्त्री की मौत हो गयी।

मृतक की पहचान मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत निवासी रामचंद्र साह के पुत्र शिव कुमार साह (45) के रूप में की गई हैं। मृतक मऊ बाजार में एक दुकानदार यहां से घर के निर्माण कार्य में मजदूरी समाप्त कर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर के चक्के के नीचे दब गया। इससे मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। घटना को लेकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया।

लोगों ने शव रख जाम लगाकर किया हंगामा

मौत की खबर पर मऊ बाजार सहित आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए। वहीं, घर वालों ने घटना स्थल पर मृतक के शव को रखकर घटना पर आक्रोश जताया। जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष फिरोज आलम पुलिस बल के साथ वहां पहुंच लोगों को शांत करने में जुटे हैं।

घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर स्थानीय एक चिमनी मालिक का है। जो मऊ बाजार में ईंट पहुंचाकर वापस चिमनी की ओर जा रहा था। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोश जताया।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

विद्यापति नगर थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है, घटना को लेकर एक प्राथमिक की भी दर्ज की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!