Friday, January 10, 2025
MuzaffarpurPatna

“मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से मौत मामले मे मुख्य अभियुक्त शिव गिरफ्तार,सभी शराब कारोबारी फरार

मुजफ्फरपुर।जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शिव चंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित धर्मेंद्र के फर्दबायन के आधार पर काजी मोहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें शिव चंद्र पासवान को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

बता दे कि जहरीली शराब पीने के कारण पप्पू राम और उमेश शाह की मौत हो गई। वही, तीन लोगों की आंखों की रौशनी चली गई। पीड़ितों का इलाज एसकेएमसीएच अस्पताल में चल रहा है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इलाके के सभी शराब कारोबारी फरार है।

 

पूरे मामले पर एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि धर्मेंद्र के फर्दबायन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसके बाद मुख्य अभियुक्त शिव चंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिव चंद्र पासवान ने स्वीकार किया है कि वो पहले से ताड़ी और शराब का कारोबार करता है। पुराने चार्जशीट अभियुक्तों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। उन सभी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

बर्फ फैक्ट्री के आड़ में चला रहा देसी शराब के अड्डा

महिलाओं ने पुलिस को बताया कि सदर थाना अंतर्गत पोखरिया पीर स्थित एक बर्फ फैक्ट्री में देसी शराब तैयार किया जाता है। वहीं से स्थानीय धंधेबाज 15 से 25 रुपए में खरीदते है। बर्फ फैक्ट्री की आड़ में यह धंधा चल रहा है। यही से बनी मिलावटी पे-पदार्थ पीकर उमेश साह और पप्पू राम की मौत हुई एवं राजू और धर्मेंद्र अंधा हुआ है। उमेश और पप्पू एक साथ और फिर राजू और धर्मेंद्र एक साथ बैठकर जहरीली शराब पिया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!