Thursday, January 23, 2025
Patna

“मटकी फोड़ प्रतियोगिता मे मढौरा की टीम ने जीता 21 हजार इनाम,मथुरा-वृंदावन से आये कलाकरों ने दी प्रस्तुति

छपरा.शहर के नगर पालिका चौक पर धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मटकी फोड़ कार्यक्रम में सारण जिला सहित जिले के बाहर से आए गोविंदा के टीमों ने भाग लिया। जिसमें मढौरा से आए विहिप गोविंद दल ने मटकी फोड़ इनाम जीता। इस कार्यक्रम को देखने के लिए जिले भर से लोग इकठ्ठा हुए थे। हजारों की संख्या में उमड़े श्रदालुओं के बीच मथुरा वृंदावन से आये कलाकरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सुबह 11 बजे से देर शाम तक मटकी फोड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर में जाम का नजारा हो गया था। स्थानीय पुलिसकर्मियों और यातायात पुलिस की मदद से जाम को हटाया गया।

मड़की फोड़ने वाले ग्रुप को मिला 21 हजार इनाम

शहर के बीचो-बीच नगर पालिका चौक पर मटकी बांधी गई थी। जिसको फोड़ने के लिए आए अलग-अलग गोविंदाओं की टीम द्वारा कोशिश की गई 2 घंटे तक टीम द्वारा परिश्रम किये जाने के बाद मरोड़ा से आई टीम ने 5 ग्रुप का पिरामिड बना मटकी तोड़ा। विजेता टीम को 21 हजार नगद सहित ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आये सभी गोविंदा टीम को भी प्रोत्साहन राशि दी गई।

हर वर्ष कियाा जाता है आयोजन

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि विगत 6 वर्षों से छपरा में उत्तर बिहार का सबसे बड़ा मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। विगत 2 वर्ष में कोरोना काल के होने के चलते आयोजन नहीं हो सका। पुनः इस वर्ष से बड़े स्तर पर आयोजन की शुरुआत की गई है। इस वर्ष मटकी बांधी गई थी। जिसे बिहिप गोविंद दल मढौरा के कार्यकर्ताओं ने फोड़ा है। जिन्हें कमेटी द्वारा प्रोत्साहित किया गया। साथ ही भक्तिमय प्रस्तुति के लिए बनारस और वृंदावन के कलाकारों को बुलाया गया था। जिनके प्रस्तुति को खास सराहना मिला है।Editing: nutan

Kunal Gupta
error: Content is protected !!