Tuesday, February 25, 2025
Samastipur

“श्रीगणेश की पूरे श्रद्धाभाव से की गई पूजा-अर्चना, भक्तिमय हुआ इलाका

शिवाजीनगर | प्रखंड अंतर्गत शिवराम डीह एव बल्लीपुर गांव के उत्तर बारी टोला वार्ड पंच में श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा-भक्ति के साथ पांचवे दिन पूजा-अर्चना की गई।

 

मुख्य यजमान संतोष राय समेत समिति के सदस्य मुकेश मनोज कुमार , चंदेश्वर सिंह , सूरज मिश्रा , सोनू चौधरी , दिलीप पोद्दार , जयंत चौधरी , लोकेश चौधरी , संजय कुमार , संजीत कुमार , वीरेंद्र कुमार , हरे राम मंडल आदि ने बताया कि विगत आठ वर्षो से बल्लीपुर गांव में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं मेले में बच्चों के लिए झूले, मीना बाजार आदि लगाए गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!