Saturday, January 11, 2025
Samastipur

“लूटकांडों का खुलासा:समस्तीपुर पुलिस ने की दो देसी कट्‌टा और गोली के साथ दो बदमाश को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन, उजियारपुर व हलई ओपी क्षेत्र में हाल के दिनों में हुए लूटकांडों का जिला पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो देसी कट्‌टा के अलावा गोली बरामद की गई है।

बदमाशों के पास से ऑटो ड्राइव से छीना गया मोबाइल के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुसरीघरारी थाने के सुजापाकर गांव के अब्दुल मनान का पुत्र मो शहबान आलम उर्फ गोलू व बरबट्‌टा गांव के मनटुन साह के पुत्र हीरा लाल कुमार के रूप में की गई है। एसपी विनय तिवारी ने सरायरंजन थाने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी।

इन कांडों का हुआ खुलासा

9 अगस्त को सरायरंजन- मुसरीघरारी मुख्य मार्ग पर खालीसपुर के पास दो अपराधकर्मियों के द्वारा समस्तीपुर से कैशोनारायणपुर स्थित अपने घर जाने के क्रम में प्राइवेट इंश्योरेंस कम्पनी के कर्मी के साथ संध्या करीब 08:30 बजे लूट करने का प्रयास किया गया था। उक्त कर्मी के द्वारा विरोध करने पर अपराधकर्मियों ने गोली मारकर कर्मी को जख्मी कर दिया था।

13 अगस्त को मानिकपुर निवासी विवेक कुमार के साथ वरूणा पुल से डीहिया पुल जाने वाल रास्ते में संध्या करीब 07:00 बजे मोटरसाईकिल सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मोबाइल फिंगर प्रिंट मशीन एवं नगद 5000 रुपए लूट लिया था। वहीं प्रतिरोध करने पर विवेक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया था।

23 अगस्त को सरायरंजन स्थित पी.एन.बी० बैंक के कर्मी के साथ संध्या करीब 08:15 बजे घर जाने के क्रम में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा नटबाबा स्थान के पास लूट पाट की घटना करते हुये मोबाइल व रुपए छीन लिया था। 03 सितंबर की शाम करीब 08:45 बजे उजियारपुर थानान्तर्गत खजुरी चौक से शहवाजपुर जाने वाले रास्ते में मोहन चौक पुलिया के पास एक ग्रामीण चिकित्सक के साथ लूटपाट की घटना कर उसके मोबाइल एवं मेडिकल बैग को तीन हथियारबंद अपराधकर्मियों द्वारा लूट लिया गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!