“छपरा के पानापुर में नाव पर चल रहा लौंडा डांस: झिझरी महोत्सव मेले का दिखा अनोखा नजारा
छपरा में नाव पर लौंडा डांस का वीडियो सामने आया है। वीडियो छपरा मुजफ्फरपुर सीमावर्ती पानापुर प्रखंड के सारंगपुर स्थित डाकबंगला घाट का है। बालू धोने वाले बड़े नाव पर साउंड लगाकर नाच हो रहा है। सोमवार की शाम पानापुर में झिझरी मेले के दौरान का वीडियो है। नाव पर दर्जनों की संख्या में लोग चढ़े हैं। साथ ही तेज साउंड में गाना बजाकर डांस भी चल रहा है।
झिझरी मेला में सालों होता आ रहा है डांस
पानापुर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला घाट पर सोमवार को नारायण और नारायणी के अद्भुत मिलन पर झिझरी मेला कहा जाता है। मेले में नारायण और नारायणी का मिलन करवाया जाता है। इस अद्भुत मेले में रामपुररुद्र गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामजानकी की मूर्ति को सजे सजाए पालकी में बिठाकर श्रद्धालु जुलूस के रूप में कोंध ,भोरहां होते हुए सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुंचे।
जानें झिझरी क्या है
सारंगपुर डाकबंगला घाट पर नारायण का नारायणी (गंडक नदी) के जल से स्पर्श कराया जाता है। इस अद्भुत मिलन के विहंगम दृश्य को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु डाकबंगला घाट पहुंचते हैं। बाद में रामजानकी की मूर्ति को सजे सजाये नाव पर बिठाकर जलक्रीड़ा कराया जाता है। जल क्रीड़ा (झझरी) नाव पर औरतों का बैठना वर्जित है, इस कारण नाव पर सिर्फ लौंडा नाच और लोक गीत सोहर गाते हैं। जलक्रीड़ा कराते हुए श्रद्धालु रामपुर रुद्र घाट पहुंचे और मूर्ति को पुनः ठाकुरबाड़ी मंदिर में स्थापित कर दिया जाता है।
सोमवार को जलक्रीड़ा झिझरी के दौरान जब नाव जब गंडक नदी में हिचकोले लेने लगी तो घाट पर उपस्थित हजारों लोग दांतों तले उंगली दबाने दबाने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग हो जाने से बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब हो कि मुजफ्फरपुर में 13 सितंबर को नीव हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। नाव पर अत्यधिक बोझ हो जाने के चलते नदी में हिचकोले खाते हुए डूब गई थी।