Tuesday, January 14, 2025
New To India

INDIA के मंच से लालू का PM पर तंज,ISRO से किया अपील, मोदी को चंद्रलोक के बजाय सूर्यलोक पहुंचाओ

INDIA। nutan।लालू यादव लंबे अर्से बाद किसी सार्वजनिक मंच से संबोधन करते नजर आए. और आए भी तो अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए. जब इंडिया के मंच से लालू ने विरोधी पर हमला बोला तो हमला नुकीला जरूर था, लेकिन जिस तंज में लपेट कर बोला गया कि वहां मौजूद गठबंधन के सभी दिग्गज तंज माहौल में भी खिलखिलाने से खुद को रोक नहीं पाए.

खैर लालू ने आगाज किया और मंच पर बैठे इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं का अभिवादन किया. हालांकि संबोधन की पहली ही लाइन में उन्होंने तंज कसा और कहा कि मोदी की पार्टी को छोड़कर देश की सभी पार्टियों के नेताओं का अभिवादन.

 

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. हाल ही में भारत ने चंद्रयान के जरिए चांद पर सफल लैंडिंग की थी. इसको लेकर लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा. लालू यादव ने कहा कि ISRO वैज्ञानिक प्रधानमंत्री मोदी को सूरज तक ले जाएं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जितनी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं जिसका नतीजा होगा कि अभी जो केंद्र में हैं अब वे हारेंगे। अब उनका जाना तय हो गया है। इन लोगों ने तो मीडिया पर भी कब्जा कर लिया है, दूसरे की बात कम छपता है और ज्यादातर उन्हीं लोगों की बात छपते रहती है। राज्यों में पहले कितना काम हुआ है लेकिन उसका कम छपता है, ये लोग कम करते हैं और छपता अधिक है। एक बार जब उन लोगों से मुक्ति देश को मिलेगी तो सभी प्रेस वाले भी आजाद हो जाएंगे। तब मीडिया को जो उचित लगेगा वही छपेगा। नीतीश ने कहा कि जब प्रेस को लोग कुछ लिखते हैं तो उसका काफी असर जनता पर होता है। आजकल कोई काम नहीं हो रहा है लेकिन केवल उनका बड़ाई हो रहा है। राज्य सरकार के काम की चर्चा काफी कम होती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!