Monday, December 23, 2024
Indian RailwaysSamastipur

“कर्पूरीग्राम स्टेशन का होगा कायाकल्प:बनेगा फुट ओवरब्रिज, गुड शेड का भी होगा विस्तारीकरण

“कर्पूरीग्राम स्टेशन/समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड पर स्थित जिले के कर्पूरीग्राम स्टेशन का कायाकल्प होगा। स्टेशन से सटा फाटक को बंद किया जाएगा और इसके स्थान पर आरओबी का निर्माण कराया जाना है। आरओबी के लिए ग्राउंड रिपोर्ट तैयार है। जल्द ही इस कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ फुल लेथ का गुड शेड का भी निर्माण किया जाना है। कार्य की समीक्षा को लेकर सोनपुर के डीआरएम डी के सूद बुधवार को कर्पूरीग्राम स्टेशन पहुंच कर विकास कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान राजसभा सांसद रामनाथ ठाकुर भी उनके साथ मौजूद थे। उन्हें बताया कि कर्पूरीग्राम स्टेशन पर कौन-कौन से विकास का कार्य होना है। डीआरएम ने कहा कि पुराने स्टेशन भवन के स्थान पर नया भवन भी यहां बनाया जाना है। विकास कार्य रेलवे मंत्रालय के प्रावधानों के तहत जल्द शुरू किया जाएगा।

यात्री व कारोबारियों के लिए महत्वपूर्ण है स्टेशन

डीआरएम डीके शूद ने कहा कि यात्री और कारोबारियों के लिए यह महत्वपूर्ण स्टेशन है। इस स्टेशन से समस्तीपुर के कारोबारी बड़े पैमाने पर अपना माल मंगवाते हैं। जिस कारण स्टेशन का मालगोदाम हमेशा फुल रहता है। जिसका विस्तारीकरण जरूरी है। माल गोदाम के कर्मियों के लिए भी सुविधाओं का विस्तार किया लाएगा। सड़के के साथ ही लाइट आदि की व्यवस्था होगी।

योजनाओं की जानकारी देते डीआरएम डीके शूद
जिसको देखते हुए मालगोदाम के विस्तारीकरण पर भी विशेष जोड़ दिया गया है। डीआरएम ने कहा कि सांसद रामनाथ ठाकुर के साथ कार्यों की समीक्षा की गई है। डीआरएम के साथ रेलवे शाखा अधिकारी भी साथ-साथ थे। जबकि स्थानीय स्तर पर सांसद के अलावा जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!