“जन्माष्टमी मेला;श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही मंसूरचक में पांच दिवसीय जन्माष्टमी मेला आरंभ
“जन्माष्टमी मेला;मंसूरचक.गुरुवार रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ ही मंसूरचक में पांच दिवसीय जन्माष्टमी मेला प्रारंभ हो गया। इस बार मंसूरचक में मेन बाजार,फाटक चौक,यूको बैंक चौक,सिमरतला चौक,समसा चौक,शिव मंदिर समेत 9 जगहों पर भव्य पंडाल बनाकर राधा कृष्ण समेत विभिन्न देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित किया गया है। मेला में आने वाले दर्शकों के मनोरंजन के लिए चार जगहों पर आकाशी व अन्य तरह का झूला, जादूघर,मौत का कुआं,मीना बाजार आदि भी लगाया गया है साथ ही।
खिलौना,मिठाई की दुकान,श्रृंगार सहित अन्य तरह की दुकान भी लगाए गए हैं। मेला समितियों के द्वारा जागरण और स्टेज शो का प्रोग्राम भी रखा गया है।सभी पूजा समितियों द्वारा अपने-अपने पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और रौशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।इस बार आधुनिक ढंग से मंडप का निर्माण और मेला क्षेत्र का सजावट किया गया है और मूर्तिकारों के द्वारा भी राधा कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का निर्माण आधुनिक तरीके से किए गए हैं।
मेले के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंसूरचक प्रखंड प्रशासन ने भी विशेष तैयारी की है और इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।बुधवार की शाम बीडीओ सुभाष कुमार,सीओ ममता,अपर थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी, एएसआई मनोज कुमार, अशोक कुमार ने दल बल के साथ पुरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और पूजा समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिया।