Thursday, January 23, 2025
Patna

“बांके बिहारी मंदिर में तेजप्रताप संग मनाई जन्माष्टमी,सनातन विवाद पर लालू बोले-BJP ढोंगी,पगला गई है

सनातन धर्म को लेकर छिड़ी बहस के बीच लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी ढोंगी है। पगला गई है। सब का मालिक एक है। साथ ही कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन विजयी होने जा रहा है। मोहन भागवत के आरक्षण पर आए बयान पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि वो आरक्षण विरोधी हैं।

लालू यादव अपने बड़े बेटे और मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ पटना के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी बताई। इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कही।

तेजप्रताप ने कहा कि मैंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि बीजेपी वालों को सद्बुद्धि दें। उन्होंने कहा कि मैंने जो भगवान कृष्ण से मांगा है, वो जल्द पूरा होने वाला है, हालांकि जो मांगते हैं उसे बताते नहीं है।

पूजा अर्चना के बाद लालू प्रसाद ने BJP और RSS को निशाने पर लिया। लालू प्रसाद ने कहा कि देश की स्थिति का निराकरण भगवान श्री कृष्ण करेंगे। परमात्मा से बड़ा कोई नहीं होता है। इंडिया संगठन हम लोगों ने बनाया है। वो 2024 में बिल्कुल विजयी होगा।

उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण हमारे देवता हैं। हम पूजा करने इस्कॉन मंदिर भी गए, वहां लाखों लोग लाइन लगाकर राधे-कृष्ण का दर्शन कर रहे हैं। मेरे बेटे तेज प्रताप ने बांके बिहारी मंदिर की स्थापना की है। मैं यहां आकर पूजा करता हूं। विश्व में शांति के लिए हमने यहां पूजा की है। उन्होंने कहा कि रविवार को हम पति-पत्नी देवघर भी जा रहे हैं। सोमवार को वहां पूजा करेंगे। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि तेज प्रताप को विजयी बनाए और निरोग रखें, शांति प्रदान करें।

मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि जो लोग सनातन पर बोल रहे हैं उनके दिमाग में रावण और असुर का वास हो गया है। उन्होंने कहा कि घोर कलयुग आ चुका है। कृष्ण ने कहा भी है जब-जब अधर्मी लोग बढ़ जाते हैं तो भगवान कृष्ण अवतार लेते हैं।

जैसी भावना बनाते हैं चाल-चलन भी वैसा ही हो जाता है। वैसे लोग असुरी शक्ति में शामिल हो जाते हैं। भाजपा में जो असुरी शक्ति वाले पॉलिटिशियन भरे हुए हैं उनको ठाकुर जी सदबुद्धि दें।साथ ही कहा कि हमने प्रार्थना की है कि पिता जी लालू प्रसाद स्वस्थ्य रहें और उनकी लोकप्रियता बनी रहे।

error: Content is protected !!