“समस्तीपुर में सब्जी तोड़ने के लिए खेत में गया तभी शुरू हुई बारिश और गिरा वज्रपात,एक की मौत
समस्तीपुर के हसनपुर थाने के दुधपुरा गांव में शनिवार देर शाम बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई है। मृतक की पहचान दुधपुरा गांव के राजकुमार पासवान 55 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार देर शाम अचानक बारिश शुरू हो गई।
घटना के बाद रोते बिलखते परिजन
जबकि राजकुमार अपने सब्जी खेत में सब्जी तोड़ रहा था। बारिश के दौरान ही राजकुमार खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान ठनका गिरने से वह झुलस गया। बाद में जब बारिश शांत हुई तो परिवार के लोग व ग्रामीणों के द्वारा राजकुमार उठाकर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम किे लिए भेजा।
हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने कहा कि घटना की सूचना पर देर रात ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। परिजनों ने बताया कि राजकुमार सब्जी तोड़ने खेत में गए । इसी दौरान वर्षा शुरू हो गई। फिर ठनका गिरने से राजकुमार झुलस गए । जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर एक यूडी केस दर्ज किया गया है।