Saturday, December 28, 2024
Patna

जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

बेतिया, 11 सितंबर। जिले में मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के पहले चरण की शुरुआत सोमवार को हुई। इसका शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा व डीआईओ डॉ अवधेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बच्चों को टीका देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गईं। मौके पर डॉ रमेश चंद्रा ने कहा कि सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों पर सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान की शत प्रतिशत सफलता को लेकर निर्देश दिए गए हैं। सर्वे के आधार टीकाकरण से वंचित 0-5 वर्ष तक के 12,578 बच्चों एवं 2,746 गर्भवती महिलाओं को आच्छादित किया जाना है। पांच साल तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं की ड्यू लिस्ट पहले ही तैयार की चुकी है। निर्धारित माइक्रोप्लान के आधार पर सर्वेक्षित लाभुकों का शत- प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है।

 

 

बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण जरूरी: सिविल सर्जन

जिले के सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य,मजबूत इम्युनिटी के लिए नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल सभी तरह का टीका लगाना बेहद जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश के तहत आगामी दिसम्बर 2023 तक खसरा-रुबैला से छुटे हुए सभी बच्चों को शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाना है। सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत सभी टीका से वंचित लाभार्थियों के साथ खसरा-रुबैला टीका से वंचित लाभार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत सभी टीकाकरण सत्रों को यूविन पॉर्टल पर संधारित करते हुए पॉर्टल के माध्यम से टीकाकृत कर प्रमाण पत्र पंजीकरण मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से लाभार्थी को उपलब्ध होगा।

 

 

जो डाउनलोड कर सकते हैं। अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु जिला स्तर के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर भी बैठक का आयोजन किया जा चुका है। साथ ही ए०एन०एम० व आशा के द्वारा अपने-अपने चिह्नित सत्रों पर संचार योजना बनाकर माता बैठक, सामुदायिक बैठक, प्रभार फेरी के साथ-साथ प्रचार-प्रसार स्थानीय प्रखंड स्तर से कराया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय, जीविका, कल्याण विभाग, विकास मित्रों का भी सहयोग लिया जा रहा है। वहीं टीकाकरण सत्रों का हर स्तर पर अनुश्रवण करते हुए सभी वंचित लाभार्थियों को टीका लेने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आरआई नोडल, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ़ प्रतिनिधि,आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!