Thursday, December 26, 2024
Patna

बिहार की हनीट्रैप, मुलाकात और मर्डर..सूरज यादव हत्याकांड में हुआ सनसनीखेज खुलासा

बिहार के मुंगेर में हुए सूरज कुमार यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हनीट्रैप में फंसाकर उसकी हत्या की गई थी. इस वारदात को दो भाइयों ने मिलकर अंजाम दिया था. इसमें से एक ने अपनी गर्लफ्रेंड की मदद ली थी. पुलिस ने हत्यारे और हनीट्रैप में फंसाने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी जग्गूनाथ जला रेड्डी ने बताया कि 5 सितंबर की सुबह मुफस्सिल थाने की पुलिस को बांक हरपुर जंगली में काली स्थान से सूरज कुमार का शव मिला था. मृतक के भाई चांद के बयान पर मामला दर्ज किया गया. साथ ही एसआईटी का भी गठन किया गया था.

जांच के बाद आजीमगंज से जवाहर पासवान की बेटी अंजली कुमारी और धरहरा से संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. संजीव की निशानदेही पर पिस्तौल, मृतक का मोबाइल और उसकी मोटरसाइकिल बरामद की गई.

इस मामले में दो अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी के मुताबिक पूछताछ में संजीव ने बताया कि खड़गपुर का गौतम और सूरज जमीन की खरीद-फरोख्त करते थे. एक जमीन की प्लॉटिंग में मोटी कमाई होनी थी. वो भोपाल से सिविल इंजीनियरिंग कर रहा है. गौतम से पैसों का लेन-देन चलता था.

उसने बताया कि गौतम ने फोन करके उससे कहा, अगर सूरज को रास्ते से हटा दो तो तुम्हें दिए एक लाख रुपये छोड़ दूंगा. साथ ही 50 हजार रुपये और दे दूंगा. इसके बाद उसने अपने भाई शशि के साथ मिलकर हत्या कर दी. संजीव की गर्लफ्रेंड अंजली कुमारी ने बताया कि संजीव ने एक मोबाइल नंबर दिया था और कहा कि उस नंबर पर फोन कर युवक को प्रेम जाल में फंसा लो.

इसके बाद उसने सूरज को फंसाया. हत्या वाली रात उसने फोन करके हरपुर बांक जंगली में काली स्थान के पास मिलने बुलाया. वहां संजीव और उसके भाई भी पहुंच गये. सूरज के पहुंचते ही उसे पकड़ कर गोली मार दी. इसके बाद उसके मोबाइल और मोटरसाइकिल को अलग-अलग स्थान पर फेंक दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!