Friday, January 10, 2025
Patna

“हाजीपुर-छपरा फोरलेन हाईवे के निर्माण का कार्य 12 वर्षों में भी पूरा नहीं,तेजस्वी ने गडकरी को पत्र लिखा

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर और हाजीपुर-छपरा एनएच 12 सालों में भी नही बन पाए। राजधानी पटना को चारों तरफ से 4 लेन कनेक्टिविटी देने के लिए इन दोनों नेशनल हाइवे को केन्द्र सरकार ने सबसे पहले चुना था जिनका निर्माण अब भी जारी है। 4 लेन गांधी सेतु के फिर से जीर्णोद्धार होकर चालू हो जाने और जेपी दीघा सेतु के बन जाने के बाद तो इन दोनों हाइवे पर गाड़ियों का भारी दबाव है।

पर दोनों हाईवे से तय समय में गाड़ी को पार कराना अब भी अबूझ पहेली है। वैसे एनएचएआई पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले इन दोनों महत्वपूर्ण को अगले साल बना देने का फिर दावा कर रहा है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दोनों हाईवे को शीघ्र पूरा कराने का आग्रह किया है।

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे , लंबाई- 63 किलोमीटर, लागत- 672 करोड़ रुपए

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे में 17 किलोमीटर लंबा मुजफ्फरपुर बायपास अब तक नहीं बन पाया है। अगस्त 2010 से गैमन एजेंसी बना रही है। जमीन अधिग्रहण के कारण काम सालों तक काम लटके रहे। अभी हालत ये है कि पटना से दरभंगा या मोतिहारी-नेपाल की तरफ जाने वाली गाड़ियों को मुजफ्फरपुर शहर से गुजरने में रोज जाम का सामना करना पड़ रहा है।

शहर के लोग भी सुबह-शाम घंटों जाम से जूझ रहे हैं। हालांकि अब जमीन अधिग्रहण की समस्या नहीं है। परियोजना 90 फीसदी पूरी हो पायी है। अब बाईपास निर्माण का काम चालू हुआ है और अगले वर्ष जनवरी तक काम पूरा कर देने का लक्ष्य है। पटना हाई कोर्ट इस हाईवे निर्माण की मॉनिटरिंग कर रहा है।

हाजीपुर-छपरा हाईवे, लंबाई- 67 किमी, लागत- 575 करोड़

हाजीपुर-छपरा हाईवे में आधी सड़क एक लेन ही चालू है। गंडक नदी पर पुल भी 10 सालों से बन रहा है। हालात ये है कि पटना से छपरा जाने वाली गाड़ियों ने परेशान होकर रुट बदल लिया है। पटना-शीतलपुर, आमी-डोरी गंज-छपरा एलाइनमेंट छोड़ लोग अब छपरा जाने के लिए शीतलपुर से बसंत-गरखा-छपरा या नया गांव- परसा-सोनहो होते छपरा जाने को मजबूर हैं।

इन दोनों रुट से समय भी ज्यादा लग रहा और दूरी भी ज्यादा है। जनवरी 2011 से पीपीपी मोड पर ये हाइवे मधुकॉन एजेंसी बना रही है। पर जमीन अधिग्रहण और एजेंसी को पैसे की कमी के कारण काम बंद होता रहा है। हालांकि एजेंसी को इंवेस्टर मिल जाने के कारण अब फिर से काम चालू हुआ है। परियोजना 90 फीसदी पूरी हो पायी है। अगले वर्ष जून तक इसे पूरी तरह चालू करने का लक्ष्य है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!