Monday, November 25, 2024
New To IndiaPatna

“जाना था पटना पहुंच गई बनारस:10 मिनट तक हवा में ही मंडराती रही फ्लाइट,151 पैसेंजर थे सवार

दिल्ली-पटना स्पाइसजेट की फ्लाइट SEJ 471 पटना लैंड नहीं कर सकी। खराब मौसम के कारण उसे डायवर्ट कर वापस बनारस लैंड कराया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विजिबिलिटी का कम होना कारण बताया। दिल्ली-पटना के यात्री को फिर उसी फ्लाइट से पटना लाया गया। यात्रियों ने बताया की पटना उतरने के पहले विमान हिल रहा था। एक समय तो ऐसा लगा की फ्लाइट क्रैश हो जाएगा, फिर वाराणसी वापस जाने की बात सुनकर सुकून मिला।

यात्रियों ने बताई आपबीती

वहीं इसी फ्लाइट SEJ 471 बोइंग को दिल्ली से पटना के लिए 2:25 में उड़ान भरना था। पटना में उसे 4:00 बजे उतरना था, लेकिन उतरने के ठीक पहले मौसम खराब होने से फ्लाइट आसमान में ही चक्कर मारने लगा। विजिबिलिटी कम होने के कारण परमिशन नहीं मिला और इस फ्लाइट को वापस वाराणसी भेज दिया गया। इस फ्लाइट में क्रु मेंबर के साथ कुल 151 लोग सवार थे, जिनको फिर से इसी फ्लाइट से वाराणसी से पटना 6:50 में पटना उतारा गया। यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर उतरकर आपबीती बताई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!