Thursday, January 23, 2025
Indian RailwaysSamastipur

“गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस सहित बरौनी जंक्शन होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द,देखे लिस्ट

बरौनी जंक्शन होकर गुजरने वाले कई ट्रेनों के एकाएक मंगलवार को रद्द कर दिए जाने के कारण ट्रेन पकड़ने के लिए बरौनी जंक्शन पहुंचे यात्रियों एवं उनके परिजनों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि धनबाद मंडल के गोमो और पारसनाथ स्टेशनों के मध्य कतिपय संगठनों द्वारा दिनांक 20.09.2023 से रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर संरक्षा की दृष्टिकोण से कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी, जिनका विवरण निम्नानुसार है –

ये हैं रद्द ट्रेनें

गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस ,गाड़ी सं. 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस,गाड़ी सं. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस,गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल, गाड़ी सं. 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस 19 सितंबर 2023 को रद्द कर दिया गया है, जबकि गाड़ी सं. 03544 गोमो-आसनसोल मेमू स्पेशल 20.09.2023 को रद्द कर दिया गया है।

18.09.23 को खुल कर पूर्व मध्य रेल सिस्टम में पहुंचने वाली ट्रेनें दिनांक 18.09.23 को जम्मूतवी से खुल चुकी 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा-आसन सोल के रास्ते चलायी जायेगी। दिनांक 19.09.23 को अजमेर से खुलने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा-आसन सोल के रास्ते चलायी जायेगी। दिनांक 19.09.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-रांची-राउरक ेला-झारसुगुड़ा-सम्बलप ुर-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते चलायी जायेगी।

दिनांक 19.09.23 को बीकानेर से खुलने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा-आसन सोल के रास्ते चलायी जायेगी। दिनांक 20.09.23 को कोलकाता से खुलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीड ीयू के रास्ते चलायी जायेगी। दिनांक 20.09.23 को खुलने वाली 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस पटना-झाझा-प्रधानखंटा -धनबाद -कतरासगढ़-चंद्रपुरा -बरकाकाना-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी। दिनांक 20.09.23 को हटिया से खुलने वाली 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस रांची-टोरी-बरकाकाना- कोडरमा के रास्ते चलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!