Monday, February 24, 2025
Samastipur

“विभूतिपुर में अनियंत्रित होकर मालवाहक पिकअप पलटी

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर।थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रोसड़ा-समस्तीपुर के पथ पर सिंघिया शमशान घाट के समीप चॉकलेट और कुरकुरे लदी मालवाहक पिकअप बीते बुधवार की रात्रि अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस घटना में चालक और उपचालक बाल बच गए। बताया जाता है कि कुरकुरे और चॉकलेट लदी मालवाहक पिकअप पटना से रोसड़ा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पलट गई। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि चालक को नींद आने से गाड़ी पलटी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!