Friday, January 24, 2025
Patna

फाइलेरिया रोधी दवा खाकर अपने राज्य से फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन में सकारात्मक भूमिका निभाएं: डीडीसी

पटना। कहीं मुखिया जी,‌ तो कहीं वार्ड पार्षद।‌ कहीं चिकित्सक तो कहीं स्वास्थ्य कर्मी।‌ वहीं स्कूलों में बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान की शुरुआत की। मानों फुलवारीशरीफ प्रखंड स्थित गोनपुरा पंचायत के गोरियाडेरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उत्सवी माहौल जैसा नजारा दिख रहा था। मौका था आज से यानी 20 सितंबर से शुरू होकर अगले एक पखवाड़े तक चलने वाले एमडीए अभियान का। एक तरफ जहां बुधवार को फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डीडीसी, डीभीडीसीओ डॉ सुभाष प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजकुमार ने फाइलेरिया रोधी दवा खाकर अभियान की शुरुआत की।

 

 

 

इस मौके पर डीडीसी शिवतनय सुल्तानिया ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। सबसे बड़ी बात कि मच्छर के काटने के पांच से दस साल के बाद उसका प्रभाव दिखता है। इसलिए इस बीमारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा हर साल सर्वजन दवा सेवन (एमडीए ) अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के दौरान प्रखंड स्थित गांवों में घर-घर जाकर आशा दीदी के द्वारा स्वस्थ लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाती है। इस दवा का सेवन सभी स्वस्थ लोगों को करनी है। ताकि अगर किसी व्यक्ति को क्यूलेक्स मच्छर काटा होगा तो दवा खाने के बाद परजीवी मर जाएगा और फाइलेरिया बीमारी होने का खतरा टल जाएगा। इसलिए हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा खाकर अपने राज्य से फाइलेरिया के उन्मूलन में सकारात्मक सहयोग प्रदान करें।
वहीं दूसरी ओर फुलवारीशरीफ प्रखंड के गोनपुरा पंचायत स्थित गोरियाडेरा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोरियाडेरा में पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार ने फाइलेरिया रोधी दवा खाकर अभियान की शुरुआत की।‌

 

 

 

इस दौरान पेशेंट नेटवर्क के सदस्य पटेल पंडित ने भी स्कूली बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल में कुल 132 छात्र-छात्राओं समेत पांच शिक्षक और शिक्षिका ने भी फाइलेरिया रोधी दवा खायी। इसके बाद सोरनपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सोरनपुर में वार्ड पार्षद टुनटुन कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डी कुमार ने फाइलेरिया रोधी दवा खाकर अभियान की शुरुआत की।‌ यहां कुल 162 छात्र-छात्राओं ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!