Tuesday, December 24, 2024
Patna

“अवध असम एक्सप्रेस से 60 हजार का गांजा जब्त, RPF चला रही सघन सर्च अभियान, AC बोगी से बरामद

मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली तकरीबन सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। यह काम तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर प्राइवेट कोच में हुए विस्फोट के बाद से RPF की ओर से शुरू हुआ है।

इसके अलावा, छिनतई और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिरों पर भी नकेल कसने का सिलसिला जारी है। इसी बीच RPF की टीम ने 15909 अवध असम एक्सप्रेस से गांजा की खेप बरामद की है। हालांकि, इस दौरान गांजा ले जाने वाले तस्कर गिरफ्तार नहीं हो सके।

जब्त गांजा की कीमत 60 हजार रुपए।
बताया जा रहा है कि ट्रेन के AC कोच HA 01 में गांजा की खेप रखी गई थी। RPF की टीम जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान कोच के शौचालय के पास लावारिस स्थिति में रखे बैग पर टीम की नजर पड़ी। इसके बाद यात्रियों से उस बैग के संबंध में जानकारी ली गई। लेकिन, किसी ने भी बैग पर दावा नहीं किया।

इसके बाद टीम ने बैग को खोला। उसके अंदर प्लास्टिक से लपेटकर गांजा मिला। आरपीएफ ने बैग को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है की जब्त गांजे की कीमत करीब 60 हजार से अधिक है। मामले में मुजफ्फरपुर आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया कि जांच के दौरान गांजा बरामद किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मनोज कुमार यादव ने बताया कि यात्री के सामान की चोरी करने वाले, झपटमार गिरोह, ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ की चेकिंग और प्रतिबंधित तस्करी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर ट्रेन के पैन्ट्री कार से लेकर एसी कोच तक की सघन तलाशी ली जा रही है। खासकर कोच अटेंडेंट और पैन्ट्रीकार के मैनेजर को ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखने को लेकर हिदायत दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!