आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में स्वीकृति के बाद भी इन चार विषय में नामांकन नहीं होने पर कुलपति को लिखा पत्र
दलसिंहसराय।स्थानीय आरबी कॉलेज में पिछले सत्र में जूलॉजी, हिन्दी, ज्योग्राफी एवं केमिस्ट्री में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की स्वीकृति दी गई थी. इसके बाबजूद सत्र 2023 -2025 के नामांकन में ऑनलाईन में इन चार विषयों का विकल्प नही दिया गया.
जिससे इन विषयों में नामांकन लेने वाले छात्र- छात्रों का नामांकन नही हो पाया.इस कारण कई छात्र-छात्राएँ नामांकन से वंचित रह गए. इसे लेकर छात्रों कि माँग पर स्थानीय विधायक सह मंत्री आलोक कुमार मेहता ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति को पत्र लिखकर कॉलेज में जूलॉजी, हिन्दी, ज्योग्राफी एवं केमिस्ट्री में स्नातकोत्तर की पढ़ाई को लेकर सत्र 2023 2025 के नामांकन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई हेतु आवश्यक आदेश देने कि माँग किया हैं.