Friday, January 24, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन, 592 युवाओं ने कराया निबंधन

समस्तीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) परिसर में शुक्रवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। जीविका द्वारा आयोजित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) अंतर्गत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन डीएम योगेंद्र सिंह एवं जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह ने किया। आयोजन किया गया।

इस दौरान एक दिवसीय मेला में 592 युवाओं ने रोजगार और प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए पंजीयन कराया। जिसमें से 284 युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया। वहीं, 140 युवाओं ने जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पंजीयन कराया। मौके पर प्रबंधक रोजगार रितेश सुमुख, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंजनी कुमार के अलावे जीविका के सभी प्रबंधक मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!