ट्रेन के सामने बुजुर्ग ने लगाई छलांग:दोनों पैर की उंगलियां कटी, ट्रैक के बीच में पड़े रहा और फिर
मुजफ्फरपुर में एक बुजुर्ग ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। वह दोनों ट्रैक के बीच में लेटे रहे। इसमें उनके दोनो पैर की उंगलियां कट गई। उनके छलांग लगाते ही ट्रेन को रोक दिया गया। रेल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पूरा मामला मझौलिया रेलवे गुमटी के समीप का है, जहां एक 56 साल के एक वृद्ध ने 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी। घटना होते देख चालक ने ट्रेन को रोक दिया। इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई। उसके बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन से रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार मौके पर पहुंचे।
सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
स्थानीय लाेगों के सहयोग से घायल वृद्ध को एसएलआर बोगी में रखकर लाया गया। इस बीच रेलवे के वरीय चिकित्सक शालीग्राम चौधरी भी चिकित्सकीय दल के साथ एंबुलेंस लेकर पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। जख्मी वृद्ध कुढ़नी थाना क्षेत्र के गोड़ीहारी दरियापुर कफेन का निवासी रामनरेश सिंह बताया गया है। चालक ने पुलिस को बताया कि मझौलिया रेलवे गुमटी पांच के समीप लाइन क्लियर नहीं होने के कारण गाड़ी रुकी हुई थी। इस बीच वृद्ध रेल गुमटी पर खड़े थे।
लाइन क्लियर होने पर ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी वृद्ध ट्रेन के आगे कूद गए। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोका गया, तब तक उनका दोनों पैर जख्मी होने के साथ सिर में गंभीर चोट लग गया। जीआरपी द्वारा उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। थोड़ी देर बाद उनका बेटा पहुंचा। बेटे ने बताया कि उनको आंख से कम दिखाई देता है। इसलिए ट्रेन से टकरा गए होंगे। जबकि कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि वृद्ध आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूद पड़े। गुमटी पर ट्रेन रुकी थी तो वह वहां पर ट्रेन के खुलने का इंतजार करते रहे, जैसे ट्रेन खुली वे आगे आ गए।