Friday, January 24, 2025
Patna

पटना के देवराज एवं मुजफ्फरपुर की आधा बनी चैंपियन बिहार राज्य सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में

पटना ।अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में चंपारण शतरंज अकादमी द्वारा गत 22 सितंबर से बेतिया में चल रहे बिहार राज्य सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।  बालक वर्ग में 7 एवं बालिका वर्ग में 6 चक्र की समाप्ति के उपरांत क्रमशः पटना के देवराज एवं मुजफ्फरपुर की आद्या विजेता घोषित किए गए। आज खेले गए सातवें एवं अंतिम चक्र में पटना के देवराज ने सफेद मोहरों से खेलते हुए दरभंगा के मनीष यादव के साथ बाजी ड्रॉ कर 6.5 अंकों के साथ प्रतियोगिता जीत ली। ज्ञात हो कि देवराज अकेले 6 अंको के साथ शीर्ष पर चल रहे थे जबकि आठ अन्य खिलाड़ी 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खेल रहे थे । 5 अंको के साथ अंतिम चक्र में खेल रहे अन्य प्रतिभागियों में पटना के कार्तिकेय नंदन एवं मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर 6-6 अंकों के साथ क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन दोनों के बीच स्थान का निर्धारण टाई ब्रेक अंकों के आधार पर किया गया। 

वही बालिकाओं के वर्ग में मुजफ्फरपुर की आद्या ने 5.5 अंक बनाकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। शीर्ष पर चल रही आद्या ने अपने ही शहर की आद्या श्री के साथ अंतिम चक्र में बाजी ड्रॉ कर प्रतियोगिता जीत ली इस ड्रा के साथ ही आद्याश्री को भी उपविजेता का खिताब प्राप्त हुआ दरभंगा की मनीषा यादव एवं पटना की प्रेरणा शंकर को क्रमशः तीसरा एवं चौथा स्थान प्राप्त हुआ।प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद गुलजार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं नगद इनामी राशि देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सह मुख्य निर्णायक नंदकिशोर , सहायक निर्णायक इकबाल आलम, निदेशक शाहिद हुसैन , अकादमी के निदेशक नवीन जायसवाल , मुकेश कुमार , विवेक कुमार अमरेंद्र कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

बालक वर्ग
********
1.देवराज – पटना – 6.5 अंक
2.कार्तिकेय नंदन पटना-6 अंक
3.तेजस शांडिल्य-मुजफ्फरपुर-6 अंक
4.आर्यन सिंह-छपरा -5.5 अंक
5.मनीष यादव-दरभंगा -5.5 अंक
6.माधव कुमार-यशवंत खगड़िया -5.5 अंक
7.देवराज-मुजफ्फरपुर -5.5 अंक
8.यथार्थ नथनी-मुजफ्फरपुर -5.5 अंक
9.आदित्य राज-पश्चिम चंपारण -5 अंक
10.ओम कश्यप-पटना-5 अंक

बालिका वर्ग
**********
1.आद्या – मुजफ्फरपुर -5.5 अंक
2.आध्या श्री- मुजफ्फरपुर -5
3.अंक मनीष यादव- दरभंगा -5
4.अंक प्रेरणा शंकर -पटना -4.5 अंक
5.परी सिन्हा- गया –4 अंक
6.बबली कुमारी- मुजफ्फरपुर –4 अंक
7.किरूबा वत्स- पटना -4 अंक
8.शालिनी श्रीवास्तव-पटना -4 अंक
9.वैष्णवी वत्स-बेगूसराय – 4 अंक
10.वागीश जायसवाल-पश्चिम चंपारण–4 अंक

Kunal Gupta
error: Content is protected !!